पीएसएलवी सी-16 उपग्रह का प्रक्षेपण हुआ
Apr 20, 09:14 amं
श्रीहरिकोटा। भारत के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एक भारतीय रॉकेट पोलर स्टेलाइट लाच व्हीकल [पीएसएलवी] सी-16 के जरिए तीन उपग्रह को बुधवार को 10.12 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया। जिसमें एक रूसी और एक सिंगापुरी उपग्रह है।
पीएसएलवी भारत द्वारा निर्मित रिसोर्ससैट-2 और दो नैनो उपग्रहों के साथ पीएसलवी-सी16 का श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण हुआ।
पीएसएलवी-सी16 ने रिसोर्ससैट-2 और दो अन्य उपग्रहों को पृथ्वी की कक्षा में पहुंचाया।
इसके साथ ही इसरो ने कहा कि पीएसएलवी-सी16 मिशन कामयाब हुआ। स्ट्रेट टाइम्स में आज प्रकाशित खबरों के मुताबिक, 105 किलोग्राम का सूक्ष्म-उपग्रह एक्स-सैट तीन उपग्रहों में से एक है जिसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन [इसरो] के पोलर स्टेलाइट लाच व्हीकल [पीएसएलवी] सी-16 के जरिए अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। बाकी दो छोटे उपग्रहों का निर्माण भारत और रूस ने किया है।
सिंगापुर के ननयाग तकनीकी विश्वविद्यालय [एनटीयू] में निर्मित एक्स-सैट 800 किलोमीटर की ऊंचाई पर तीन साल तक कक्षा में चक्कर लगाएगा और भू क्षरण और पर्यावरणीय बदलावों के चित्र लेगा।
यह एनटीयू और नेशनल यूनिवर्सिटी आफ सिंगापुर सेंटर को आकड़ें भेजेगा जिनका इस्तेमाल रिमोट इमेजिंग , सेंसिंग तथा प्रोसेसिंग में किया जाएगा।
एक्स-सैट को प्रक्षेपित करने के लिए इस पर काम आज से नौ साल पहले ही शुरू हो गया था। हालंाकि वर्ष 2007 और पिछले साल तकनीकि गड़बड़ी के कारणों से इसमें देर हो गई। एक्स सैट के प्रक्षेपण के बाद सिंगापुर दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में पहला ऐसा देश होगा जिसका स्थानीय स्तर पर डिजाइन और निर्मित उपग्रह अंतरिक्ष में मौजूद होगा।
No comments:
Post a Comment